बून्दी। क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक व बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद तन सिंह के जन्मशताब्दी वर्ष पर 28 जनवरी 2024 को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मे होने वाले समारोह की पूर्व तैयारी हेतु जन्म शताब्दी संदेश यात्रा 27 व 28 दिसंबर को बून्दी जिले से होकर गुजरेगी। इस दौरान संदेश यात्रा का 27 दिसम्बर को हिंडोली बायपास व बून्दी के पुराने बायपास पर स्वागत किया जाएगा। बहादुर सिंह सर्किल पर यात्रा रथ का पूजन अर्चन व स्वागत किया जाएगा। संघ के मंडल प्रमुख लक्ष्मण सिंह ने बताया कि यात्रा 28 दिसम्बर को कोटा होते हुए केशोराय पाटन, कापरेन, देईखेड़ा, लाखेरी व इंद्रगढ़ होते हुए सवाईमाधोपुर जिले में प्रवेश करेगी। इस दौरान समाज के लोग जगह जगह स्वागत करेंगे।
जन्म शताब्दी संदेश यात्रा कल से बून्दी जिले में
ram