धौलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र की मित्तल कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक जरख घर में घुस गया। मकान के अंदर बने छोटे कमरे में जरख के घुसते ही घर में मौजूद लोगों ने उसे बंद कर दिया। जिसके बाद वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जरख को जंगल में छोड़ दिया है। मकान के अंदर जरख के घुसने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कॉलोनी के लोगों ने उन्हें जरख के आने की सूचना दी थी। जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें जंगली जानवर जरख मकान की पानी की कोठरी में बंद मिला। जिसे आधुनिक उपकरणों की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मौके से जरख को रेस्क्यू कर वापस वन विभाग के जंगलों में छोड़ दिया गया है। इससे पहले भी कई बार जरख के हमले के मामले सामने आ चुके हैं। कुछ दिनों पहले ही जंगल से निकलकर एक जरख आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर आ गया था। जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। धौलपुर शहर जंगल से सटा होने की वजह से आए दिन जंगली जानवरों के शहर में आने की खबरें सामने आती रहती हैं।