रतनगढ़। सिद्ध पीठ ताल वाले बालाजी श्याम जी मंदिर प्रांगण में आज 23 दिसंबर शनिवार द्वादशी को वार्षिक उत्सव आयोजित किया जाएगा। आयोजन के अंतर्गत रघुनंदन धर्ड़ ने बताया की सुबह 7:00 बजे से 7:00 बजे तक अखंड श्याम संकीर्तन किया जाएगा। सांय कालीन आरती के पश्चात अखंड ज्योत प्रज्वलित कर भजन संध्या प्रारंभ की जाएगी जिसमें सभी स्थानीय भजन प्रवाहक अपनी सुमधुर प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर बाबा का भव्य श्रृंगार, पुष्प वर्षा व इत्र वर्षा किया जाएगा तथा मेवा प्रसाद होगा।