बीकानेर। देश के सर्वोच्च सदन लोकसभा के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे विपक्ष के बीच टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की मिमिक्री करने की देश के इतिहास में अब तक का शर्मनाक बात सामने आई है। यही नहीं जिस वक्त टीएमसी सांसद बनर्जी उप राष्ट्रपति की मिमिक्री कर रहे थे उस वक्त कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी उनका वीडियो शूट कर रहे थे जबकि मौजूद शेष सांसद ठहाके लगाकर उनकी हौंसला अफजाई कर रहे थे। इस घटना को लेकर बीकानेर समेत देश का जाट समाज खासा उद्वेलित व आक्रोशित है। जाट समाज ने इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की है और कहा है कि जाट समाज व उप राष्ट्रपति धनकड़ का अपमान सहन नहीं करेगा। बीकानेर में भी लामबन्द हुए जाट समाज ने बुधवार को कोटगेट पर इस घटना के विरोध में लामबन्द हुए जाट समाज व समुदाय के लोगों ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी व राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका।