पावटा। जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय पावटा एवं पशु चिकित्सा उपकेन्द्र प्रागपुरा, भैंसलाना का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने पशुओं को दी जाने वाली दवाओं, टीकाकरण, मौसमी बीमारियां, विभिन्न टेस्ट एवं आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए जाने सम्बन्धित दवाइयां, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. हरीश कुमार से जानकारी ली। कलेक्टर चौधरी ने पशु चिकित्सा केंद्रों के आसपास साफ सफाई, बिल्डिंग की मेंटेनेंस, मेडिकल स्टोर, स्टॉक रजिस्टर, ओपीडी रजिस्टर, कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर चैक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सा केंन्द्रों में सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही 138 तथा उपकेन्द्रों पर 66 दवाओं में से कौन कौन सी दवाईयां उपलब्ध नहीं है की जानकारी डिस्पले बोर्ड पर लगाई जाए ताकी आमजन को इसकी जानकारी सहजता से उपलब्ध हो जाए। इस दौरान प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय पावटा में कार्यरत पशुधन निरीक्षक गोविंद भारद्वाज अनुपस्थित पाये गए जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया। इस मौके पर एसडीएम बी. एल.स्वामी, पशु पालन विभाग के उपनिदेश डॉ. हरीश कुमार, डॉ. राजकुमार यादव उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने पशु चिकित्सालय पावटा प्रागपुरा भैंसलाना में किया औचक निरीक्षक, अनुपस्थित कार्मिकों को थमाया नोटिस
ram