कोटा। स्मार्टसिटी के अन्तर्गत गोबरिया बावड़ी चौराहे के निकट पत्रकार कॉलोनी के सामने बनाए गए आधुनिक बस स्टेण्ड गोबरिया बावड़ी बस शेल्टर में यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई स्टील की तीन बेंचों को बीती रात अज्ञात चोर काटकर ले गए।
चोरों की इस कारस्तानी का आसपास के लोगों को सुबह पता चली। जब स्थानीय लोग यहां से गुजरे तब उन्हें इस घटना का पता चला। आए दिन हो रही चोरियों से लोगों मंे काफी आक्रोश है।
जन अधिकार संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष शैलेन्द्र जैन ने बताया कि इस आधुनिक बस शेल्टर में नगर विकास न्यास द्वारा स्टील की तीन बेन्चें लगाई गई थी, जिन्हें लगे अभी लगभग एक वर्ष ही हुआ था। करीब 15 दिन पूर्व एक बेन्च गायब हो गई, जिसके बाद कल मंगलवार देर रात को अज्ञात चोरों दोनों स्टील की बेंचों को भी काटकर ले गए। उन्होंने बताया कि इसी तरह झालावाड़ रोड़ पर रिलायन्स पेट्रोल पंप को भी अज्ञात जने चोरी की नीयत से काटकर छोड़ गए।
शैलेन्द्र जैन ने बताया कि गोबरिया बावड़ी बस शेल्टर पर स्मेकचियों व नशेडि़यों ने अपने बिस्तर आदि डाल रखे हैं, जो कि दिनभर यहीं जमे रहते हैं और शाम होते ही इनका यहां पूरी तरह से कब्जा हो जाता है, ये लोग आसपास की कॉलोनियों में चोरियों को अंजाम देते हैं, जिससे लोग काफी परेशान हैं। आए दिन यहां पर कोचिंग छात्रों की साईकिलें, घरों में लगे मीटर और पानी की मोटरें चोरी होने की घटनाएं सामने आती हैं। उन्होंने कहा कि कोटा शहर में स्मैकची निजी और सरकारी दोनों तरह की प्रोपर्टी को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस इनका कुछ नहीं कर सकने की कहकर पल्ला झाड़ लेती है, जबकि स्मैक व अन्य नशे के सामान कोटा शहर में धड़ल्ले से बिक रहे हैं, जिनपर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती। उन्होंने पुलिस से कोटा शहर में स्मैक बेचने वालों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
गोबरिया बावड़ी बस शेल्टर से स्टील की तीन बेन्चें चोरी
ram