कोटगेट पुलिस ने फड़ बाजार में पकड़ा हथियार सप्लायर

ram

बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन के तहत फड़ बाजार के मौहल्ला गैर सरियान में दबिश देकर एक हथियार सप्लायर को धर दबोचा। गिरफ्त में आये सप्लायर असलम पुत्र शेर मोहम्मद के कब्जे से पुलिस ने तीन मैग्जिन और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। सीआई कोटगेट ब्रजभूषण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फड़ बाजार में रहने वाला असलम हथियार सप्लाई में लिप्त है,इसके बाद पुलिस कई दिनों से असलम की निगरानी कर रही थी। सोमवार को ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन के तहत असलम को चिन्हित कर उसे गिरफ्त में लिया गया तो उसके कब्जे से तीन मैग्जिन और एक जिंदा कारतूस बरामद हो गया । पुलिस को आंशका है कि असलम का नेटवर्क हथियार तस्करों से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
-नापासर पुलिस ने भी देशी पिस्टल समेत युवक को दबोचा
एरिया डोमिनेशन अभियान के दौरान अवैध रूप से हथियार रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इस दौरान नापासर थानाधिकारी संदीप कुमार मुखबीर की सूचना पर नापासर- नोरंगदेसर रोड पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे विक्रम सिंह (28) पुत्र महावीर सिंह राजपूत को पकड़ा। उसके पास से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई। इसके साथ मैगजीन भी थी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पहले पूछताछ की और बाद में गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त विक्रम सिंह के विरुद्ध अब आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कराया गया। एसएचओं संदीप ने बताया कि नापासर- नोरंगदेसर रोड पर पुलिस पहुंची तो विक्रम भागने लगा। उसे पकडक़र नाम पता पूछा तो अपना नाम विक्रम सिंह निवासी किरतासर बताया। तलाशी में उससे हथियार बरामद किया गया। उसके पास हथियार का लाइसेंस भी नहीं है। पुलिस ने हथियार जब्त कर लिया। इस कार्रवाई में थानाधिकारी संदीप कुमार के साथ कांस्टेबल बलवान, सुरेंद्र कैन, सुमित कुमार, डीएसटी टीम के एएसआई रामकरण, एसआई चंद्रजीत सिंह, कांस्टेबल अब्दुल सत्तार, कानदान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *