जमवारामगढ़. उपखंड कार्यालय के समीप चौमुखा मोड पर मंगलवार को जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण हजारों लीटर पेयजल बर्बाद हो गया। सडक मार्ग के बीच पाइप लाइन लीकेज होने के कारण पेयजल फालतू बहता रहा लेकिन किसी का ध्यान नही गया। जलदाय विभाग की लापरवाही का तो ये आलम है की कभी पुरानी तहसील के पास तो कभी कहीं पर पेयजल बर्बाद होता रहता है लेकिन जलदाय विभाग कुंभकर्ण की नींद सोता रहता है। सोमवार को भी उपखंड कार्यालय के बिलकुल नजदीक लकीज पाइप लाइन से पेयजल बहता रहा लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान नही गया।
जलदाय विभाग की लापरवाही से हजारों लीटर पेयजल बर्बाद।
ram