टोंक। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में गिरफ्तार की गई पूजा सैनी टोंक जिले के अलीगढ़ कस्बा निवासी होने की जानकारी जैसे ही जिलेवासियों को मिली, हर और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। पूजा की गिरफ्तारी से माता-पिता स्तब्ध है। मिली जानकारी के अनुसार गोगामेडी हत्याकांड में शूटरों को हथियार सप्लाई करने के मामले में उसे पूजा सैनी को जयपुर से गिरफ्तार किया गया था, पूजा सैनी मूलत: टोंक जिले के अलीगढ़ कस्बा निवासी है, उसके पिता शंकरलाल सैनी चाय का ठेला लगाते है, उसके माता-पिता को जब उनकी बेटी की इस करतूत का पता लगा तो उनकी आंखे शर्म से झुक गई। वही पता चला है कि पूजा सैनी जयपुर में रहकर नौकरी कर रही बताई, उसने हिस्ट्रीशीटर से कब शादी की, परिजनों को इसकी जानकारी नही है।
गोगामेडी हत्या प्रकरण में गिरफ्तार पूजा सैनी निकली टोंंक जिले के अलीगढ़ निवासी, दिन भर रहा चर्चाओं का बाजार गर्म
ram