टोंक। जवाहर नवोदय विद्यालय छान में ‘‘भारतीय भाषा उत्सव’’ के अन्तर्गत महान राष्ट्रवादी तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की जयन्ती के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत बहुभाषी विषय को गति प्रदान करने के उद्देश्यों के साथ बहुभाषी उत्सव का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा विविध सांस्कृतिक और भाषाई प्रस्तुतियाँ दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उपप्राचार्य राजीव चौहान, वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार पारीक, भवानी सिंह, तृतीय भाषा मलयालम शिक्षक राधाकृष्णन एवं जर्मन भाषा शिक्षक परमजीत सिंह ने महाकवि सुब्रमण्यम भारती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सिग्नेचर कैम्पेन ‘‘मेरी मातृभाषा में मेरे हस्ताक्षर’’ कैम्पेन से किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी मातृ भाषा में हस्ताक्षर किये। इस मौके भाषाई सहिष्णुता को स्मरण करते हुए बीते दशकों का प्रसिद्ध दूरदर्शन गीत मिले सुर मेरा तुम्हारा का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय में प्रवर्जन पर आये केरल के विद्यार्थियों द्वारा मलयालम लोक गीत व नृत्य प्रस्तुति दी गई। स्थानीय विद्यालय के कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा जर्मन भाषा में गीत प्रस्तुत किया गया वहीं वरिष्ठ छात्राओं द्वारा हिन्दी एवं राजस्थानी भाषाओं में लोकगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये गए। मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक भवानी सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर कला शिक्षक ताराचंद शर्मा ने स्थानीय भाषा राजस्थानी में भी साहित्य सृजन हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। विजयदान देथा, आईदान भाटी, नंद भारद्वाज, डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी (आईएएस) सरीखे माटी से जुड़े राजस्थानी लेखकों की लेखनी का अपने उद्बोधन में याद किया। इस अवसर विद्यालय विद्यार्थियों के साथ ए. के. वर्मा, जितेंद्र शर्मा, सिद्धार्थ मीणा, नरेन्द्र सिंह, बबिता अंतिल, रिंकी मीणा, नीतू, निहारिका एवं अन्य विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।
जवाहर नवोदय विद्यालय में बहुभाषी उत्सव का समापन
ram