टोंक। जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद आरोपियों द्वारा स्कूटी सवार हेमराज खटीक उर्फ बाबूलाल निवासी देई जिला बूंंदी को गोली मारकर गंभीर घायल कर देने की निन्दा करते हुये सकल खटीक समाज ने सोमवार को घायल के परिवार को सहायता राशि, एक जने को सरकारी नौकरी दिये जाने व सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा कि हेमराज गरीब परिवार से है, तथा सब्जियां बेचकर अपने परिवार का पालन कर रहा था। ज्ञापन में बताया कि 5 दिसम्बर हेमराज खटीक रोजाना की तरह पक्षियों को दाना डालकर वापस आ रहा था। इसी दौरान अचानक हथियारों से लैस बदमाशों ने हेमराज से स्कूटी छिनने का प्रयास किया, हेमराज द्वारा स्कूटी नहीं देने पर बदमाशों ने हेमराज की गर्दन पर बन्दूक तान दी और फायर कर दिया। हेमराज का अभी जयपुर एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में उपचार चल रहा है। तथा पीछे उसके परिवार में कोई कमाने वाला भी नही हे। उन्होने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए आर्थिक सहायता 50 लाख रू. देने व हेमराज खटीक को सरकारी नौकरी देने एंव बदमाशों को सख्त सजा दी जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में लड्डू किराड़, गुड्डू खटीक, पार्षद मुकेश किराड़, विष्णु चावला, राजकमल चंदेल, विजय चावला, सीताराम चावला, महावीर तसेरा, निलेश राजोरा, रवि चावला, हंसराज चावला, कैलाश चावला, रतिराम चावड़ा, अजय खटीक, जयनारायण वर्मा, योगेश, हंसराज, विशाल सहित खटीक समाज के अन्य समाज बंधु मौजूद थे।
खटीक समाज ने की घायल हेमराज को मुआवजा देने की मांग
ram