तारानगर.तारानगर के चौधरी गेस्ट हाउस में रविवार को मद्भागवत कथा का शुभारम्भ किया गया। उक्त भागवत कथा लिखमीचन्द पंसारी परिवार द्धारा आयोजित है। कथा प्रारम्भ से पहले महिलाओं ने शहर भर में कलश यात्रा निकाली। व्यास गद्दी पर गाजियाबाद से आये कथा वाचक पण्डित श्री विष्णुदत्त सरस ने भागवतकथा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी और प्रथम दिन की कथा प्रारम्भ की । सोमवार को परीक्षित जन्म और सृष्टि वर्णन प्रसंग पर वर्णन किया । इस अवसर पर राधेश्याम पंसारी, रामोतार पंसारी, देवकीनन्दन पंसारी, सुरेन्द्र पंसारी, महेश पंसारी, सुरेन्द्र पंसारी, रतन पंसारी, खेमचन्द सगतानी, सुभाष शर्मा, महेन्द्र सरावगी, एडवोकेट रतन चाचान सहित काफी संख्या में श्रदालू उपस्थित थे।
चौधरी गेस्ट हाउस में प्रारम्भ हुई श्रीमद्भागवत कथा गाजियाबाद से आये विष्णुदत्त सरस सुना रहे है कथा
ram