
सवाई माधोपुर। जिले के खाट कला निवासी ने विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की जीत की मनोकामना दुब्बी बनास स्थित काला खेजड़ा धाम पर करी थी इतना ही नहीं खाट कला निवासी मुकेश कुमार मीणा को खाट कला धाम पर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की चुनाव में अच्छी जीत का भरोसा दिया।विधान सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा को अच्छे मतों से जीत घोषित होने के बाद खाट कला निवासी मुकेश कुमार मीणा ने अपने गांव से बैंड बाजों के साथ कनक दंडवत करना शुरू की।किरोड़ी लाल मीणा की जीत की कनक दंडवत कर रहे मुकेश ने कहा की कल खेजड़ा धाम पर उन्होंने पूर्ण विश्वास के साथ अर्जी लगाई थी कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर किरोडी लाल मीणा की जीत हो उन्होंने कहा कि उन्होंने वहां डॉक्टर किरोडी लाल मीणा की लगभग 20 हजार वोटो से जीत होने की मनोकामना की। उन्होंने कहा कि वे आश्रम पर ही रहते थे जहां कई लोग हार और जीत की बातें करते थे ऐसे में उन्होंने भी डॉक्टर किरोडी लाल मीणा की जीत की खुशी के लिए मनोकामना की और कनक दंडवत की घोषणा करी उन्होंने कहा कि उनकी मनोकामना पूरी हुई और भाजपा प्रत्याशी डॉ किरोडी लाल मीणा अच्छे मतों से विधानसभा चुनाव में जीते जिसको लेकर खाट कला निवासी मुकेश कुमार मीणा ने अपने गांव से दूब्बी बनास स्थित काला खेजड़ा धाम तक कनक दंडवत शुरू की। दौरान उनके साथ अन्य कई ग्रामीण भी उपस्थित रहे और बैंड बाजो के साथ कनक दंडवत के दौरान पैदल चलते हैं नजर आए।