सवाईपुर:- सवाईपुर कस्बा सहित क्षेत्र में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान चलाकर 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा की दो बूंद पिलाई गई । इसके अंतर्गत सवाईपुर कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. दिव्या गुर्जर ने जन्म के चंद मिनट बाद की एक नवजात बच्ची को पोलियो की दवा पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की | साथ ही बड़ला, बनकाखेड़ा, रेड़वास क्षेत्र में 30 स्थान पर बूथ बनाए गए, जहां आज 0 से लेकर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दो घूट पिलाई जाएगी, वही दो दिनों तक घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, ताकि एक भी बच्चा इस पोलियो की खुराक से वंचित ना रहे, क्योंकि भारत पोलियो मुक्त है, लेकिन पोलियो कुछ देशों में पोलियो है और फिर लौट सकता है | जिस दौरान मेल नर्स पवन शर्मा, अफसाना बानो, देवेंद्र सिंह, राकेश हरिजन, आयूष गौतम आदि मौजूद रहे ||
जन्म के चंद मिनट बाद पोलियो की दवा पिलाई
ram