जिला पुलिस द्वारा बड़ा खाना (स्नेह भोज) का आयोजन

ram


टोंक । जिला पुलिस द्वारा कठोर परिश्रम एवं कर्तव्य परायणता के साथ ड्यूटी अंजाम देने के फलस्वरूप विगत एक वर्ष में जिले में आयोजित मेलों, त्योंहार एवं राजस्थान विधान सभा आम चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो जाने पर पुलिस लाईन टोंक में बड़े खाने का आयोजन शुक्रवार की रात्रि किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. ओम प्रकाश बैरवा, जिला वन अधिकारी टोंक, अति. जिला कलक्टर टोंक डॉ. सूरज सिंह नेगी, नगर परिषद आयुक्त टोंक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा पुष्पेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक महिला अपराध सेल गीता सहित जिले के वृत्ताधिकारीगण, पुलिस उप-अधीक्षक एससी/एसटी टोंक रमेश तिवाड़ी एवं पुलिस लाईन टोंक संचित निरीक्षक कुसुमलता एवं जिले के सभी पुलिस कार्यालयों व थानों के अधिकारी/कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज द्वारा सम्पूर्ण पुलिस परिवार को विगत एक वर्ष में कठोर परिश्रम व मैहनत से ड्यूटी कर कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने तथा मतदान व मतगणना शान्तिपूर्ण सम्पन्न करवाने पर बधाई देते हुए शुभकामनाऐं दी, साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत व लगन से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *