बीकानेर। बीकानेर जिले के कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में घुसकर बदमाशों ने मारपीट की तथा हवाई फायर कर दशहत फैलाई तथा गाड़ी छीन भागे। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त मढ़ गांव निवासी शिवकुमार मेघवाल पुत्र प्रभुराम ने नामजद आरोपियों के खिलाफ कोलायत पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक छह दिसम्बर को आरोपी एकराय होकर परिवादी के घर में घुसे।
जहां आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा हवाई फायर करने का आरोप भी लगाया गया है। आरोप है कि आरोपी उसके हाथ से गाड़ी की चाबी छीनकर गाड़ी ले भागे। दरअसल, मामला एससी/एसटी से जुड़ा होने के कारण मामले की जांच कोलायत सीओ अरविन्द विश्नोई कर रहे है। उन्होंने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पेमाराम पुत्र फूसाराम, अशोक पुत्र फूसाराम, सुनील कुमार पुत्र पेमाराम, जेठाराम पुत्र फूसाराम, हनुमान पुत्र जेठाराम के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। ये सभी आरोपी भी इसी गांव के रहने वाले बताए जा रहे है।
लाइसेंसशुदा गन चुराई
हरासर में रहने वाले राकेश कुमार आचार्य पुत्र देवीलाल ने मढ़ गांव में रहने वाले पेमाराम पुत्र फूसाराम, अशोक पुत्र फूसाराम, सुनील कुमार पुत्र पेमाराम, जेठाराम पुत्र फूसाराम, हनुमान पुत्र जेठाराम के खिलाफ कोलायत पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। दर्ज मामले के मुताबिक परिवादी सेना में नौकरी करता है। उसको विभाग ने सर्विस गन दे रखी है। जो कि लाइसेंसशुदा है। जिसको लेकर वह छह दिसम्बर को किसी काम से मढ़ गांव गया हुआ था। उसकी गन गाड़ी में रखी हुई थी। आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसकी सर्विस व लाइसेंसशुदा गन चोरी कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।