बीकानेर। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में प्रदेशव्यापी बंद के आह्वान के तहत राजपूत करणी सेना व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बीकानेर के नेतृत्व में बीकानेर के सभी बाजार बंद रहे।करणी सेना, राजपूत करणी सेना, राजपूत समाज के युवाओं सहित विभिन्न सर्व समाज से जुड़े युवा कोटगेट पर एकत्रित हुए। संगठन के पदाधिकारी पैदल व दोपहिया वाहनों पर टोलियां बनाकर दुकान बंद करवाया।क करणी सेवा के जिला अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया ने बताया कि गोगामेड़ी सर्व समाज के नेता थे। उनकी नृशंस हत्या से लगता है। प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस 24घंटे में यदि हत्यारो को गिरफ्तार नहीं करती है तो आनेवाले दिनों में समाज उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगा। सर्व समाज के लोग बीदासर हाउस से रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी कर जिला कलेक्टर,एसपी को हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने का ज्ञापन सौंपा।
वहीं दूसरी ओर बुधवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में राजपूत समाज सड़क पर उतरा समाज के लोग तीर्थंभ स्थित बीदासर हाउस में इकठ्ठा हुए। वह तीर्थस्तंभ पर बैठकर जाम लगाया और रेली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया । बीकानेर के प्रमुख
बड़ा बाजार, सब्जी बाजार बैदो का चौक, सोनी गिरी कुंआ, जस्सुसर गेट अंदर बाहर, चौखुंटी मार्ग, सुभाष मार्ग , ठंठेरो का बाजार, दाऊजी मन्दिर रोड़, जोशीवाडा, गोगा गेट, रानीबाजार बाजार, गंगाशहर रोड,कोटगेट अंदर बाहर, फड बाजार, रोशनी घर चौराहा, पुलिस लाईन, भुट्टो का चौराहा,रेलवे स्टेशन, सट्टा बाजार, केईएम रोड, अंबेडकर सर्किल,सार्दुल सर्किल मार्ग स्थित के बाजार बंद रहे । इधर बीकानेर बंद के आह्वान के बाद प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। वहीं दूसरी ओर करणी सेना से जुड़े दिनेश सिंह भदौरिया ने बताया कि कल मंगलवार को दिनदहाड़े श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के संस्थापक सुखदेव सिंह गोगामेडी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या की है जिससे इस घटना से राजपूत समाज में रोष है। आज राजपूत समाज व सर्व समाज के लोगों ओर बीकानेर के व्यापारियों ने बंद को सफल बनायें है उसके लिए सभी का मेरी ओर से धन्यवाद।