अजमेर .राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या करने पर सर्व समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अजमेर जिले बंद करने के आह्वान पर अजमेर में बंद का असर देखने को मिला। सर्व समाज सहित करणी सेना के पदाधिकारी शहर में घूम रहकर व्यापारियों से मार्केट बंद करने की अपील की। वहीं, पुलिस ने शहर सहित जिले भर में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए। पुलिस बल तैनात किया गया।
बुधवार को सुबह करणी सेना के जिलाध्यक्ष यज्ञप्रतापसिंह के नेतृत्व में करणी सेना के कार्यकर्ता सड़कों पर लाठी डंडो के साथ निकले। व्यापारियों से बाजार को बंद रखने की अपील की। साथ ही खुले बाजार बंद कराए। इसके बाद करणी सेना के कार्यकर्ता रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे और बस स्टैंड पर दुकानें खुली देख कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और बंद कराई। जिले के बंद करने आह्वान के बाद शहर से लेकर कस्बे बंद रहे। जिले के नसीराबाद किशनगढ़ सरवाड़ केकड़ी सहित आसपास के सभी कस्बों का मार्केट बंद रहा। समाज के लोगों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वहीं लोगों की एक ही मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर या फांसी दी जाए या फिर एनकाउंटर किया जाए। वहीं अजमेर शहर शहर में व्यापारियों ने बंद आह्वान पर समर्थन देते हुए मार्केट बंद रखा। वहीं सर्व समाज के लोगों अलग-अलग टोलियां बनाकर कई जगह मार्केट बंद भी करवाया। शहर के स्टेशन रोड, मदार गेट कैसरगंज पुरानी मंडी नसीराबाद रोड वैशाली नगर चूड़ी बाजार आगरा गेट सहित बाजार बंद रहे।
कई जगह. करणी सेवा के पदाधिकारियों के हाथों में लाठियां भी हैं। पुलिस का जाप्ता बाजारों, चौराहों, सड़कों पर तैनात किया गया है। एकाध जगह पुलिस ने करणी सेना के पदाधिकारियों से लाठियां छीनीं।
सड़कों पर सिटी बस, प्राइवेट बस, ऑटो रिक्शा संचालन जारी रहा। कई जगह पेट्रोल पंप भी खुले ।रोडवेज बसों का संचालन स्थिति को देखते हुए किया गया। एसपी चूनाराम जाट और आला अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने अफसरों से समय-समय पर फीडबैक लिया । बंद को लेकर कहीं से भी कोई तोडफ़ोड़ अथवा हिंसक वारदात की सूचना नहीं मिली ।
गोगामेड़ी के हत्या के विरोध में अजमेर बंद रहा सफल, जिले भर में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम
ram