जैसलमेर। राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुख देव सिंह गोगामड़ी की उनके घर में घुसकर दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या करने की भाजपा ज़िलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सारदा ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुवे पुलिस प्रशासन से हत्यारों को तुरंत गिरफ़्तार कर क़ानूनी कार्यवाही करने की माँग की है। सारदा ने गोगामड़ी के निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुवें परिवार के प्रति गहरी सवेंदना प्रगट की । आगे कहा कि गोगामड़ी सभी छतीस कॉम के हितों के लिये कार्य करते थे जिनके जाने से उनकी कमी पूरी नहीं की जा सकेगी। इस निर्मम हत्या कांड से कांग्रेस सरकार की पूर्ण विफलता प्रमाणित हुई है जिसकी जितनी निंदा की जाय वो कम है।
गोगामड़ी के हत्यारों को मिले सजा- भाजपा ज़िलाध्यक्ष सारदा
ram