जाखड़ स्कूल में महा हनुमान चालिसा पाठ का आयोजन

ram


मदनगंज-किशनगढ़। निकटवर्ती ग्राम तित्यारी स्थित जाखड़ शिक्षण संस्थान में मंगलवार को महा हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया। जाखड़ शिक्षण संस्थापक संरक्षक गीता देवी जाखड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर जाखड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल एंड हॉस्टल एवम मां भारती रक्षा मंच के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय परिसर में 4001 आसन पर संगीतमय हनुमान चालिसा के पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास क्षेत्र के ग्रामीण सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के लगभग 4 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। संस्थान के निदेशक एस.डी. जाखड़ ने बताया कि मां के आदर्शो को युवा पीढ़ी में पहुचाने के लिए हनुमान चालीसा के पाठ करवाने पहल की गई है। माँ भारती रक्षा मंच के सदस्यों व सत्यनारायण मानस मण्डल के एडवोकेट राजेन्द्र आचार्य, गौरव भारद्वाज द्वारा संगीतमय हनुमान चालीसा का गायन किया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा राम- लक्ष्मण, सीता व हनुमान के मनमोहक रूप धरकर चहल कदमी करते हुए भी नजर आए। जाखड़ ने बताया कि सम्पूर्ण भारत में पहला अवसर है कि किसी विद्यालय में इतने विद्यार्थियों द्वारा एक साथ हनुमान चालिसा के 11 पाठ किया गया। सनातन के प्रति नयी युवा पीढ़ी का रूझान भी बढ़ रहा है। इनका उत्साह देखकर लगता है कि यह आयोजन ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालयों में समय पर आयोजित होने चाहिए। इस अवसर पर पींगलोद सरपंच शिवराज डोडवाड़िया, ओम जी गुरूजी, रामदयाल जाट, हरजीराम, शंकरलाल, प्रधानाचार्य ज्योति दायमा, पी.टी.आई. जयकिशन रेशमा व माँ भारती रक्षा मंच के लक्ष्मीनारायण सोनगरा, डाॅ.विनय सिंह चैहान, पवन जोशी, धीरज कुमार सैनी, विनोद झंवर, गोवर्धन सिंह तित्यारी, जितेन्द्र सिंह मौलासर, शिवसेना हिन्दूस्तान के गोपाल शर्मा, मास्टर बंटी,रवि कुमावत, श्याम मनोहर पाठक, नवीन शर्मा, अश्विनी परिहार, अशोक सोनगरा, किशन हिन्दू, राकेश सोनी, अमित सोनी, दौतल सोनी सहित ग्रामवासी, विद्यालय स्टाॅफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *