दौसा – कहने को तो जनता माई बाप होती है। क्योंकि जनता कब किसी नेता को फर्श से अर्श पर बिठा दे और कब अर्श से फर्श पर बिठा दे यह जनता के हाथों में है। लेकिन कई बार कई नेता जनता को ही गेट आउट करें तो फिर माई बाप किसी को भी नहीं बकसती है।ऐसा ही मामला दौसा जिले के हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में देखने को मिला जहां पर लालसोट विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी परसादी लाल मीणा की जिले में सबसे बड़ी हार हुई है। पिछले 5 वर्ष में लालसोट के कांग्रेस प्रत्याशी का कार्यकाल विवादों में ही रहा है और अपने बढ़ बोलेपन और अपनी भाषा शैली के चलते हमेशा चर्चा में रहे हैं। इसी को लेकर लालसोट सहित प्रदेश मेंपरसादी लाल मीणा को गेट आउट मंत्री के नाम से पहचाना जाता है। उन्होंने कई अधिकारियों व आम जनता को भी कई बार गेट आउट कहने का सोशल मीडिया पर खूब वीडियो वायरल हुए है और यह सही भी है उन्होंने कई बार आम जनता व अधिकारी कर्मचारियों को अपने भाषा शैली से कईयों को गेट आउट कहा है लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिन्हें गेट आउट कर रहे हैं यह जनता माई बाप है और यह जानता ही कब उनको गेट आउट कर दे यह सोचा भी नहीं था और विधानसभा चुनाव में जिले की सबसे बड़े अंतर से हार प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रहे परसादी लाल मीणा को खुद जनता ने गेट आउट कर दिया। लालसोट से भाजपा प्रत्याशी रामविलास मीणा ने उन्हें गेट आउट मंत्री परसादी लाल मीणा को 47068 मतों से बड़ी शिकस्त दी जो जिले में भाजपा की सबसे बड़ी जीत है शायद कांग्रेस प्रत्याशी को भी अब जरूर महसूस हो रहा होगा कि उनका गेट आउट कहना उन्हें कितना भारी पड़ गया। इसका अफसोस जरूर होगा। बरहाल चिकित्सा मंत्री रहते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में खूब काम कराया और विकास के नाम पर अपनी जीत मान रहे थे लेकिन विकास ने तो नही परंतु जनता ने उन्हें गेट आउट जरूर कर दिया।