जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग की गई। इसके बाद ईवीएम से मतगणना जारी है। झोटवाड़ा सीट से भाजपा की दीया कुमारी ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने 71,368 वोट से कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को हराया। वहीं, हवामहल सीट से दिनभर आगे रहने के बाद भी आर आर तिवाड़ी हार गए। भाजपा के बालमुकुंद आचार्य ने तिवाड़ी को 974 वोट से हरा दिया।
जयपुर में हवामहल सीट से बालमुकुंद आचार्य जीते:विद्याधर नगर सीट से भाजपा की दीया कुमारी 71,368 वोट से जीतीं
ram