क्रिसमस से पूर्व अजमेर में सजने-संवरने लगे चर्च, व्यंजन, कैरोल व ड्रामा की तैयारियां शुरू

ram


अजमेर . प्रभु यीशु के जन्म दिवस को क्रिसमस सेलिब्रेशन के रूप में मनाने के लिए शहर के चर्चों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ईसाई समुदाय के लोगों में इस दिन को लेकर विशेष उत्साह नजर आ रहा है। युवा भी कई प्रकार के आयोजनों की तैयारियां कर रहे हैं। लोगों ने अभी से इस विशेष त्योहार को देखते हुए शॉपिंग आदि करना शुरू कर दी है। बच्चे भी विशेष पोशाकें तैयार करवा रहे हैं। साथ ही घरों में भी विशेष मिठाइयां व पकवान की तैयारी है।घरों और शहर के विभिन्न चर्च में रंग-रोगन और आवश्यक तैयारियां जारी हैं। विशेष तौर पर प्रभु के लिए केक आदि लोग घरों में भी तैयार करने वाले हैं।शहर में कैरोल सिंगिंग का दौर भी अगले सप्ताह शुरू हो जाएगा।
प्रभु यीशू का जन्मदिन 25 दिसम्बर को क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है। आगरा गेट स्थित रॉबसन मेमोरियल चर्च के प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल चर्च के बाहर की तैयारियां जैसे चर्च के रंगाई पुताई एवं गमलों के लिए स्टैंड डिजाइनिंग आदि का काम किया जा रहा है। जल्दी ही चर्च के भीतर की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। चर्च के मेंबर इसमें पूरा सहयोग कर रहे हैं। चर्च के भीतरी भाग की सफाई भी की जाएगी और पुस्तकों आदि को साफ कर नये सिरे से जमाया जाएगा।
वही शहर में कैथोलिक और प्रोटेस्टेंट धर्मालम्बी क्रिसमस की तैयारियों में जुटे हैं। सेंट एन्सलम्स स्कूल स्थित इमेक्यूलेट कंस्पेशनल चर्च, तोपदड़ा स्थित सेंट मेरीज चर्च, जयपुर रोड स्थित सेंटीनेरी मैथॉडिस्ट चर्च, भट्टा चर्च, ऊसरी गेट स्थित सेंट जोंस चर्च, परबतपुरा, मदार और अन्य चर्च में रंग-रोगन और सजावट का काम शुरू हो गया है।
अगले सप्ताह से शुरू होंगे कैरोल सिंगिंग का दौर
क्रिसमस के आगमन का संदेश देने के लिए मसीह नौजवान कैरोल सिंगिंग की तैयारियों में जुट गए हैं। वे शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर क्रिसमस कैरल्स गाएंगे। गिटार, की-बोर्ड, ढोलक-बॉन्गो के साथ वे लोगों को मधुर कैरल्स सुनाएंगे।
25 दिसंबर को होंगे विशेष कार्यक्रम
चसेंट एन्सलम्स स्कूल स्थित इमेक्यूलेट कंस्पेशनल चर्च के फादर कॅसमोक ने बताया कि क्रिसमस डे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। विशेष तौर पर कैरोल सिंगिंग, श्वेत दान आराधना, क्रिसमस ट्री एवं चर्च की सजावट, ज्योति आराधना, कैरोल प्रतियोगिता, वॉच नाइट, नूतन वर्ष आराधना और खेलकूद जैसे कार्यक्रम होंगे। साथ ही बच्चों के नाटक का मंचन और संगीत, गायन के साथ ही प्रवचन भी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *