कोहरे के कारण खड़े ट्रक से टकराई बारातियों से भरी बस, यात्रियों में मचा कोहराम

ram

बीकानेर। बीकानेर रेंज में रतनगढ़ के पास नेशनल हाईवे पर मंगलवार को घने कोहरे के कारण बारातियों से भरी बस खड़े ट्रक से जा टकराई। इससे बस यात्रियों में कोहराम सा मच गया और करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गये। घायलों को रतनगढ़ के राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बस बीकानेर से झुंझुनूं लौट रही थी। बिरमसर के पास एक ट्रक खराब हुआ खड़ा था, बस उसमें पीछे से टकरा गई। ऐसा माना जा रहा है कि कोहरे के चलते बस ड्राइवर को ट्रक नजर नहीं आया। हादसे के बाद बस का चालक भाग गया। अन्य आधा दर्जन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जानकारी ली। गंभीर रूप से घायल रामलाल, कैलाश, कुलदीप व रुकमणी को बीकानेर रेफर कर दिया गया। कुछ बारातियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे में 55 वर्षीय रामलाल, 28 वर्षीय कुलदीप, 12 वर्षीय तमन्ना, 23 वर्षीय अरुण, 45 वर्षीय अशोक, 50 वर्षीय रुकमणी , 18 वर्षीय नेहा, 42 वर्षीय कैलाश, 18 वर्षीय गुनगुन और 8 वर्षीय मयंक सहित अन्य को चोटें आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *