बूंदी। शहर के बाईपास रोड स्थित लंगर साहिब गुरुद्वारे में सोमवार को गुरु नानक देव जी का प्रकाश पारु बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरुद्वारा प्रधान सुखजिंदर सिंह ने बताया कि इस मौके पर खुले पंडाल में दीवान सजाया गया। अमृतसर से आए कथा वाचक जसविंदर सिंह ने गुरु नानक देव जी की कथा का वाचन किया। तरन तारन पंजाब के परविंदर सिंह रागी जत्थे ने गुरुवाणी सुनकर भक्तों को निहाल किया । जिले भर से आए महिला पुरुषों और बच्चों ने दिवान पर माथा टेक र अरदास की। इस दौरान श्रद्धालुओं को लंगर भी बरता गया।
गुरुनानक जयंती पर सजा दीवान, लंगर का हुआ आयोजन
ram