बून्दी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 09.12.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु सोमवार को डोर स्टेप काउंसलिंग कैंप का आयोजन ग्राम पंचायत रायथल, बूंदी में किया गया। काउन्सलिंग में राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, सिविल प्रकरण व राजस्व प्रकरणों में पक्षकरारान् के मध्य समझाईश करवाई गई। केंप में उपस्थित पक्षकारों को लोक अदालत के साथ दोनों पक्षकार को आपसी सहमति व राजीनामें से सौहार्दपूर्ण वातावरण में रजामंदी से विवाद का निपटारे से होने वाले लाभ बताए गए। उन्हें बताया गया कि लोक अदालत के माध्यम से शीघ्र व सुलभ न्याय मिलता है और लोक अदालत के द्वारा निस्तारित प्रकरण की कोई अपील भी नहीं होती है। वहीं कोर्ट फीस की वापसी भी की जाती है तथा विवाद का अंतिम रूप से निपटारा होता है, जिससे समय की बचत होती है। साथ अन्य उपयोगी विधिक जानकारियां उपस्थित पक्षकारों को प्रदान की गई। इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट, क्र.सं. 01 बून्दी सुयश, कोर्ट मैनेजर सुरेंद्र सांखला व पैनल अधिवक्ता महेश शर्मा व पंचायत प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत रायथल में हुआ डोर स्टेप काउन्सलिंग कैंप
ram