सीकर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन युवा जिला इकाई सीकर व लियो क्लब सीकर के संयुक्त तत्वाधान में आर.टी.ओ.स्थित कच्ची बस्ती में अल्पाहार वितरण का कार्यक्रम रखा गया।अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन युवा जिला इकाई सीकर के युवा जिलाध्यक्ष सज्जन अग्रवाल ने बताया यह कार्यक्रम कमला जालान व सुनीता बिंदल के सहयोग से किया गया। बच्चों को भरपेट समोसे, जलेबी,बिस्कुट और चॉकलेट बांटी गई।लियो लायन मेघा अग्रवाल ने बताया आज सभी जरूरतमंद बच्चों और बड़ों को समोसे व जलेबी खिलाई गई। साथ ही बच्चों को बिस्किट और टोफियां भी वितरित की गई।संस्था द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्य किए जाते रहते हैं ताकि छोटे-छोटे प्रयासों द्वारा उनके चेहरे पर मुस्कान लाई जा सके।इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सज्जन अग्रवाल,लियो दीपांशु मित्तल,लियो लायन मेघा अग्रवाल, लियो स्नेहा खेतान,लियो नीरज अग्रवाल,सुनीता बिंदल,अनुषा अग्रवाल आदि क्लब सदस्य उपस्थित रहे।
जरूरतमंद लोगों को करवाया अल्पाहार
ram