जयपुर की 19 सीटों पर 75.16% वोटिंग, शाहपुरा में सबसे अधिक तो मालवीय नगर में पड़े सबसे कम वोट

ram

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर शनिवार को मतदान सफल तरीके से संपन्न हो गया है। प्रदेशभर में जहां कुल 74.96 प्रतिशत वोटिंग हुई तो जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर इस चुनाव में 75.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा वोटिंग शाहपुरा विधानसभा सीट पर 83.74 प्रतिशत और सबसे कम वोट मालवीय नगर विधानसभा में 69.46 प्रतिशत डाले गए।

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को हुए मतदान के लिए जनमानस में भरपूर जोश और उत्साह नजर आया। हर कोई अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान की आहुति लगाने को आतुर दिखा। कोई बाधा लोगों को नहीं रोक पाई। जयपुर ग्रामीण की 9 विधानसभा सीटों पर देर रात तक कतार लगी रही।

नाम नहीं होने पर भावुक हुई बुजुर्ग महिला
मतदान के दौरान निर्वाचन विभाग की कुछ खामियां भी सामने आईं। इससे मतदाताओं में विभाग के प्रति नाराजगी और गुस्सा दिखा। झालाना डूंगरी के महात्मा गांधी सोमेश्वरपुरी स्कूल में एक बुजुर्ग महिला भोली देवी वोट डालने आई तो लिस्ट में नाम नहीं होने से वोट नहीं डाल सकी। इससे वह भावुक हो गई। मतदान बूथ के बाहर सुबह से दोपहर तक सुरक्षाकर्मिसों से वोट डालने की गुहार करती रही। वहीं, कई मतदाताओं ने आरोप लगाया कि वोटर आईडी कार्ड होने के वावजूद वो वोट नहीं डाल सके। कई मतदान केंद्रों से ईवीएम खराब होने और वोटिंग स्पीड कम होने की शिकायतें भी मिलीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *