ब्यावर। जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर व जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह शनिवार मतदान दिवस के दिन जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने निमाज, जैतारण, आनंदपुर कालू, लांबिया, मोहरकला, रायपुर, कोट किराना, जवाजा, खरवा, ब्यावर शहर सहित लगभग कुल 40 से ज्यादा विभिन्न मतदान केंद्रो की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने मतदान शुरू होने के समय विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान दलों की बैठक व्यवस्था, साउंड, बिजली सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पुलिस दल ने असामाजिक तत्वों व अशांति फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी व समस्त मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस दल मौजूद रहा जिससे कि शांतिपूर्ण मतदान का आयोजन हुआ।
जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों की देखी व्यवस्थाए मतदान दल ने सतर्कता व निष्पक्षता से शांतिपूर्ण मतदान करवाया
ram