हरसौर.डेगाना से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक विजयपाल मिर्धा एवं वीर तेजा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रिछपाल मिर्धा ने हरसौर, मोड़ीकलाँ, मोरियाना, ओरियाना, बोफली, बनवाड़ा, थाटा सहित अन्य गांवों में जनसभाओं को संबोधित किया। ग्रामीणों ने मिर्धा को गुड़ से तोलकर स्वागत किया। हरसौर में विभिन्न समाजों की ओर से उन्हें समर्थन भी किया गया। इस अवसर पर विधायक विजयपाल मिर्धा ने कहा कि 5 साल के कार्यक्रम में ऐतिहासिक विकास कार्य करवाएं हैं। अब समय आ गया है जब जनता विकास कार्यों पर मोहर लगाएं। वीर तेजा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रिछपाल मिर्धा ने कहा कि कांग्रेस छत्तीस कौम की पार्टी है। प्रदेश में सौहार्द स्थापित करना कांग्रेस की पहली प्राथमिकता में रही है। 2023 में राजस्थान में कांग्रेस विजय के साथ रिकॉर्ड तोड़कर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही हैं। इस अवसर पर
सेवादल जिला महामंत्री हुकमाराम बाजियां, शिवनाथ सिंह, अनवर अली भाटी, पार्षद नोरतराम झगड़वास, ब्लॉक अध्यक्ष भीयाराम पेड़ीवाल, शहबाज खां मोरजाल, मोइद्दीन मोरजाल आईटी सेल प्रभारी दीपक अग्रावत, रहमान मोरजाल, इकबाल कुरैशी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जनता विकास कार्यो पर लगाएं मोहर-किलक मिर्धा की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
ram