
बीदासर। कस्बे में सोमवार को गोपाष्ठमी का पर्व भक्ति व आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओ ने गौ माता का पूजन किया तथा अनेक स्थानो पर श्रद्धालुओ ने गायो को गुड व हरा चारा डाल कर दान पुण्य किया। श्रीशिव कृष्ण गौशाला में गौ माता का पूजन कर गायों को पाॅच क्विंटल की लापसी खिलाई गई। वही बीदासर गौशाला व श्रीराम कृष्ण गौशाला में सुबह से श्रद्धालुओ की भीड़ रही। श्रद्धालुओ ने गौ माता का पूजन किया तथा गौ माता को लापसी गुड व हरा चारा खिलाया गया। शिव कृष्ण गौशाला में गौशाला अध्यक्ष राजकुमार राठी, मंत्री सीताराम नाई, मोहनलाल सिघांठीया, गजानन्द, बृजमोहन लोहिया, रामावतार छापौला, रूपाराम मारोठिया, नन्दनलाल लोहिया सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।