सवाई माधोपुर| भारतीय जनता पार्टी सवाईमाधोपुर विधानसभा के प्रत्याशी डॉ किरोड़ीलाल मीणा के समर्थन मे कल देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रोड शो करेंगे | जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर पूरे शहर मे पांच हजार से अधिक झंडे लगाए गए है , दस हजार किलो फूल से उन पर शहर में पुष्पवर्षा होगी, उनके रोड शो वाले मार्ग में ग्रामीण पद दंगल, कन्हैया पद दंगल गाकर उनका अभिनंदन किया जाएगा, जगह जगह उनके स्वागत द्वार बनाए गए है, गृहमंत्री अमित शाह का शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 20 हजार से अधिक कार्यकर्ता उनके रोड शो में शामिल होंगे | जिलाध्यक्ष ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो कार्यक्रम को लेकर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक आज चुनाव कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें रोड शो की तैयारियो को लेकर कार्ययोजना बनाई गई और कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौंपी गई | इस दौरान उत्तराखण्ड राज्य के प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार, सवाईमाधोपुर जिला संगठन प्रभारी प्रणवेंद्र शर्मा, विधानसभा प्रभारी मदन प्रजापत, विधानसभा संयोजक बलवीर सिंह राजावत, विधानसभा प्रवासी विशाल गुप्ता, उत्तरप्रदेश के विधायक महेशचंद गुप्ता, विस्तारक सौरभ वर्मा, जिला उपाध्यक्ष भवानी सिंह मीणा, कमलसिंह मीणा, सत्यनारायण धाकड़, मीरा सैनी जिला महामंत्री हरिओम गर्ग, चंपालाल मीणा, जिला मंत्री मीरा सैनी, दीनदयाल मथुरिया, देवेन्द्र सिंह राठौड़, दीनदयाल अग्रवाल, बजरिया मंडल अध्यक्ष नीलकमल जैन, शहर मंडल अध्यक्ष श्रीचरण महावर, कुंडेरा मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, मलारना डूंगर मंडल अध्यक्ष सीताराम गुर्जर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कैलाश मीणा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नागेश लोढ़ी, जिला उपाध्यक्ष मुरली गौतम, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आशा शर्मा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष तनवीर अहमद, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज बैरवा, पूर्व सभापति कमलेश जेलिया, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक मीणा, रामहरि चौधरी सहित भाजपा के सभी वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधि, पार्षद और शक्ति केंद्र एंव बूथ स्तर के सभी पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे |