गोयनका चैरिटी ट्रस्ट के चेयरमैन का एक दिवसीय दौरा ,

ram
पिलानी . कस्बे के गोयनका शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ट्रस्टीयों का सपरिवार एक सप्ताह के दौरे पर पिलानी शेखावाटी जन्म स्थली पर आगमन हुआ। जिसमें गौशाला के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता उधोगपति,श्री रामवतार गोयनका, श्रीरामबाबु गोयनका एक सप्ताहिक दौरे पर पिलानी आगमन हुआ कस्बे में हाल ही में होने जा रहे चुनाव की चर्चा एवम दीपावली स्नेहमिलन करते हुए पिलानी के प्रबुद्ध नागरिकों से विचारों का आदान-प्रदान किया। सर्वप्रथम पिलानी आते ही गौशाला की चर्चा कर गौ माता के संस्थान की चर्चा की अध्यक्ष के द्वारा गौशाला के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहकर गौशाला को निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो रही है। गोयनका परिवार के द्वारा तालाब श्रीराम मंदिर पर गोयनका द्वारका एवं गोयनका मार्ग निर्माण करवाकर एक हस्तशिल्प कला का एक उदाहरण प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *