जिन लोगों को गेमिंग का शौक है उनके लिए Netflix की ओर से अच्छी खबर आ रही है। Netflix अपने प्लेटफॉर्म पर नए गेम्स लाने ला जा रहा है। अमेरिकी वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी ने सब्सक्राइबर्स के लिए नए गेम्स की घोषणा की है। ये हैं वो गेम्स प्लेटफॉर्म
Hades
इस गेम को 2020 में लॉन्च किया गया था। ये जल्द ही iOS पर उपलब्ध होगा। लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स को कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है। इस गेम में यूजर्स को अंडरवर्ल्ड के प्रिंस जागरियस की तरह खेलना होगा। जैसे किरदार इसमें मरता है, यूजर को फिर से शुरुआती वाली जगह पर जाना होगा। हर बार की यात्रा अलग होगी, लेकिन यूजर को पहले इस्तेमाल किए गए हथियार और जानकारी उपलब्ध होगी।
Death’s Door
मौत का दरवाजा एक रोचक गेम है जो जेल्डा जैसा एडवेंचर गेम है। ये Netflix के मोबाइल यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर उलब्ध होगा। प्लेयर को इसमें कौए को कंट्रोल करना है जिसे आत्माओं को इकट्ठा करने का काम सौंपा गया है। ये काम वह रीपिंग कमिशन हेडक्वार्टर्स के लिए करता है। ये ऐसी जगह है जहां मौत के बाद दुनिया दिखाई गई है।
Braid
ये टाइम मेनिपुलेशन गेम है जो Netflix पर iOS और Android यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। गेम में अपग्रेडेड ऑडियो, हैंड री-पेंट किए गए विजुअल, नए एनिमेशन देखने को मिलेंगे। साथ ही पजल्स की पूरी नई दुनिया इसमें मिलेगी। गेम को बनाने वाले शख्स Jonathan Blow के अनुसार, ये जल्द ही Netflix Games, Window, Play Station और Xbox पर आने वाला है।