चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस बिपिन तलाटी ने मतदान बूथों एवं आंधी थाने का किया निरीक्षण।

ram

जमवारामगढ़. राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को आयोजित विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग बेहद सख्त है। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष, निर्भिक, अनिवार्य एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है।
विधानसभा चुनावों को लेकर नियुक्त परयवेक्षक एवं गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी बिपिन तलाटी शुक्रवार को जमवारामगढ़ पहुंचे। जमवारामगढ़ में उन्होंने एसडीएम चिमनलाल मीणा से चुनाव तैयारियों के सबंध में चर्चा की। इसके बाद तलाटी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जमवारामगढ़ में चुनाव मतदान दल के द्वितीय चरण में पीआरओ तथा पी ओ फर्स्ट प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों को विधानसभा चुनावों को लेकर दिशा निर्देश दिए। विधानसभा क्षेत्र में एफएसटी एवं एसएसटी टीमों का एवं पुलिस नाकों का निरीक्षण किया। इसके बाद तलाटी मतदान बूथों के निरीक्षण को लेकर मतदान आंधी एवं डांगरवाडा मतदान बूथों का निरीक्षण किया एवं पुलिस थाना आंधी का औचक निरीक्षण किया एवं विधानसभा चुनावों को लेकर आंधी थाना प्रभारी हरदयाल मीणा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम चिमनलाल मीणा, आंधी तहसीलदार रमेश चंद्र मीणा, अशोक कुमार शर्मा,
प्रोग्रामर शिवराम मीणा, अमर चंद यादव एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेश मीणा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *