चुनाव में परिजनों और पड़ोसियों से कराएंगे मतदान तभी मजबूत लोकतंत्र

ram


सीकर। मजबूत लोकतंत्र हेतु शत प्रतिशत मतदान करने की अपील चुनाव में परिजनों और पड़ोसियों से कराएंगे मतदान, तभी मजबूत लोकतंत्र के साथ देश बनेगा महान आज सामूहिक रूप से शत-प्रतिशत मतदान हेतु सभी महिलाओं ने शपथ ली।
इस अवसर पर तृप्ति त्रिपाठी सिखवाल सचिव जिला उपभोक्ता जागरण समिति ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर शुक्रवार को मतदाता जागरुकता के लिए शपथ कार्यक्रम हुआ। जिसमें मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। मतदान करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है जिसे हमें पहल लेकर निभाना चाहिए। महिलाओं का कर्तव्य है कि जैसे वह घर के सभी कार्यों को बखूबी करती है वैसे ही मतदान हेतू वह घर के सदस्यों को वोट डालने हेतु प्रेरित करें। इसी अवसर पर तृप्ति त्रिपाठी सिखवाल बताया कि मतदान का दिन एक उत्सव का दिन है। इस दिन हमारी लोकतंत्र में पूर्ण भागीदारी होती है जिसे हमें उत्सव के रूप में मनाना चाहिए। मतदान जागरूकता अभियान एवं महिला सशक्तिकरण के साथ मंहदी कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने शत प्रतिशत मतदान हेतु अपील करके लोकतंत्र को सुदृढ एवं योग्य सरकार चुनने की भागीदरी निभाने हेतु आहवान किया गया। ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु शपथ दिलाई। श्रीमती तृप्ति त्रिपाठी सिखवाल ने कहा कि चुनावों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने मुहिम निश्चित तौर पर रंग लाएगी। लोक तंत्र का उत्सव और जागो जनमत के तहत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों से मतदाता देश के प्रति दायित्व निभाने को जागरुक हो रहा है। आगामी 25 नवम्बर को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिये जागरूक किया, महिलाओं के उत्थान के लिये जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा। इस अवसर पर तृप्ति त्रिपाठी जिला उपभोक्ता जागरण समिति सचिव एवं सीसीआई जिला अध्यक्ष,गरिमा सक्सेना अखिल राजस्थान कायस्थ महासभा सीकर जिला अध्यक्ष,संध्या अवस्थी, आनंदी शर्मा, पूजा कवंर राठौर, रसाल कंवर शेखावत अर्चना सिखवाल एडवोकेट आदि अन्य महिला मण्डल की सदस्या उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *