गंगाशहर थाना क्षेत्र में महिला के पेट में चाकू घोंपकर लूट मचाई

ram

बीकानेर। जिले में देर रात गंगाशहर थाना क्षेत्र के मोहता सराय क्षेत्र में बदमाशों ने घर में घुसकर न सिर्फ लूटपाट मचाई बल्कि महिला के साथ चाकूबाजी तक कर डाली। वारदात मोहता सराय निवासी पवन कुमार साध के घर हुई है। पवन ने पुलिस को बताया है कि रात साढ़े ग्यारह बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया और आवाज दी, पवन दरवाजा खोलो। दरवाजा खोलते ही चार जने घर में घुस गए। लुटेरों ने पवन के कान की बाली तोड़कर लूट ली। उसकी पत्नी सुमन के पेट में चाकू घोंप दिया।

सुमन के झुमके तोड़ लिए। आरोप है कि घर में पड़े प्लॉट के कागजात सहित मोबाइल व सोने के आइटम भी लूट ले गए। परिवादी ने गंगाशहर निवासी बाबूलाल उर्फ फौजी व उसके साथियों विक्रम, गोविंद व आदेश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने धारा 458, 307, 392, 323, 341 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पवन ने बाबूलाल उर्फ फौजी से प्लॉट खरीदा था। बाबूलाल वापिस प्लॉट के काग़ज़ मांगने लगा। वारदात के पीछे यही कारण रहा। परिवादी के अनुसार बाबूलाल ने सुबह धमकी दी थी कि प्लॉट के काग़ज़ नहीं दिए तो तुझे देख लेंगे। घायल सुमन अस्पताल में भर्ती बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *