बीकानेर। 22 वर्षीय विवाहिता द्वारा सुसाइड करने का मामला शनिवार की सुबह सामने आया है। घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जहां बीती रात को सुमन ने अपने घर में बने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया था। पुलिस जांच में जुटी हुई है।