बारां। जिला चिकित्सालय प्रभारी डॉ राजेंद्र मीणा ने बताया कि शहर के स्टेशन रोड स्थित जिला राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय मे आयुर्वेद के देव भगवान धन्वंतरि जयंती के उपलक्ष में 9 नवंबर को समय प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक चर्म रोग व वात रोग शिविर का आयोजन शिविर प्रभारी डॉ गिरधर गोपाल मालव द्वारा निःशुल्क दवा वितरण कर किया जाएगा। शिविर में बदलते मौसम के मध्यनज़र होने वाले चर्म रोग दाद, खाज, खुजली, एकजिमा, विचर्चिका आदि का उपचार दवा, पथ्य परामर्श देकर किया जाना है! वही वात रोग घुटने का दर्द, कमर दर्द, कन्धा दर्द, साइटीका, आदि का उपचार अग्निकर्म थेरेपी से कर निःशुल्क दवा वितरण किया जायेगा।
जिला आयुर्वेद चिकित्सालय मे निःशुल्क शिविर का आयोजन
ram