बारां। जिले में स्वतंत्र व निष्पक्ष विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर नियुक्त सामान्य, व्यय तथा पुलिस पर्यवेक्षक चुनाव के दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र व जिले में मॉनिटरिंग रखेंगे। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन सहित चुनाव संबंधी शिकायत के मामलों में जिले के मतदाता इन्हें सूचना दे सकेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसएन आमेटा ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से अंता में उड़ीसा कैडर के सशाधरा नायक 9437159655, किशनगंज, बारां-अटरू में पश्चिम बंगाल कैडर के कौशिक हैदर 9433226858 व छबड़ा में हिमाचल प्रदेश कैडर के विनोद कुमार 9418458158 सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। वहीं जिले में चनबाशा मीरन 9866843940 व्यय पर्यवेक्षक तथा पश्चिम बंगाल कैडर के उज्जवल कुमार भौमिक 9434881100 पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। सभी पर्यवेक्षक जिले व संबंधित विधानसभा क्षेत्र में प्रवास पर रहेंगे। संबंधित पर्यवेक्षक को आम मतदाता मतदान संबंधी समस्या, आचार संहिता के उल्लंघन, अवैधानिक गतिविधि आदि की सूचना दे सकेंगे।
चुनाव पर्यवेक्षक को दे सकेंगे सूचना
ram