कोलायत कांग्रेस प्रत्याशी भंवरसिंह भाटी ने नामांकन में ताकत दिखाई, झझू चौराहे से रैली के साथ पैदल पहुंचे

ram

बीकानेर। शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने के मौके पर उर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने शक्ति प्रदर्शन भी किया। कोलायत विधानसभा क्षेत्र के झझू चौराहे पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक एकत्रित हो गए। दूर तक गाड़ियों की कतार लग गई। भाटी यहां से जुलूस के रूप में पैदल ही समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय की ओर बढ़े। तय दूरी पर यह जुलूस ठहर गया। उन्होंने अंदर जाकर नॉमिनेशन फाइल किया। उनके बाहर आने के बाद यह रैली सभा में बदल गई जिसे भंवरसिंह भाटी सहित दूसरे नेताओं ने संबोधित किया। इससे पहले वे कपिल मुनि मंदिर दर्शन करने गए। वहां धोक लगाई, प्रसाद लिया। आंबेडकर चौराहे पर जाकर डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने नामांकन सभा में कहा, पिछले 5 सालों में कोलायत में जो विकास के कार्य हुए हैं, उसको लेकर ही आप मतदान करें ताकि आने वाली सरकार भी रिपीट हो और बचे हुए जो भी विकास कार्य है वह भी जल्द ही पूरे हो सके। अब कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर, कांग्रेस के पक्ष में वोट करवाना है। प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ को मजबूती से संभाले और मतदान के दिन मतदाताओं को वोट के लिए प्रेरित करे।
नामांकन सभा में सभी वक्ताओं ने कहा कि भंवर सिंह भाटी ने एक विधायक के नाते जनता के हित में निर्णय लेते हुए चिकित्सा, शिक्षा, पानी-बिजली,सड़क आदि के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य करवा कर एक मिशाल पेश की है। विकास क्या होता है यह विधायक व ऊर्जा मंत्री भाटी ने करके दिखाया है।
ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर बज्जू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणपत सिगड़, कोलायत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मदनलाल मेघवाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कोलायत रूपाराम मेघवाल, कोलायत प्रधान प्रतिनिधि झंवरलाल सेठिया, टोकला सरपंच प्रतिनिधि मनफूल मेघवाल, अंबेडकर पीठ के महानिदेशक मदन मेघवाल, सरपंच चारणान शिवलाल मेघवाल, मेघवाल समाज कोलायत के अध्यक्ष खेमाराम मेघवाल, मंडल अध्यक्ष कोलायत लालाराम मेघवाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव शिवलाल गोदारा, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रामनिवास सियाग, भंवर डारा, उम्मेद सिंह हदां, प्रवक्ता ओमप्रकाश सेन, भंवर सिंह भाटी हदां कोलायत के पूर्व सरपंच देवी सिंह रावलोत, भंवर खिखनिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *