दौसा – प्रदेश में हुए जलजीवन मिशन घोटाले के मामले में शुक्रवार को पूरे प्रदेश भर में एक साथ 20 जगह ईडी की कार्रवाई की गई। जिसमें दौसा के एक व्यापारी के निवास पर भी ईडी की कार्रवाई की गई। जिसमें राज्य सरकार के मंत्री महेश जोशी के करीबी संजय बढ़ाया के रिश्तेदार व पति संवेदक के नया कटला निवास पर भी शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे ईडी की टीम पहुंची। जहां पर बंद मकान में दिनभर ईडी की कार्रवाई जारी रही। इस दौरान आसपास के व्यपारियो में हड़कंप मचा रहा।