सीकर। गोपीनाथ गौ सेवा समिति सीकर के द्वारा करणी माता गौशाला, चैलासी में गौ सवामनी का आयोजन किया गया, गायों को हरा चारा, गुड़, हरी सब्जियां, दलिया आदि खिला कर सेवा कार्य गौसेवको द्वारा किया गया। समिति सदस्य आशीष सोनी का जन्मदिवस गौशाला में गौसेवा कर मनाया गया। इस दौरान समिति अध्यक्ष शैलेश जैन, ज्योति तनवानी, रेणु चितलांगिया,तनु जैन, विवेक चितलांगिया, अजीत जैन,महंत पियूष जी गड्डिका,विपुल अग्रवाल, अमित जोगानी, देव तनवानी ,अजय नारवानी,अंकित सोनी,अशोक भगत सिंह आदि गौसेवक उपस्थित रहें।
गौ स्वामनी का आयोजन
ram