चूरू -विधानसभा चुनाव बहिष्कार को लेकर अखिल भारतीय नायक महासभा जिला इकाई चूरू के जिला अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद नायक के नेतृत्व में तहसील अध्यक्षों के साथ वार्ता कर बहिष्कार को सफल बनाने के लिए नायक समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को रतन नगर में घर-घर जाकर विधानसभा चुनाव बहिष्कार का संदेश पहुंचाकर बहिष्कार को सफल बनाने का आग्रह किया। नायक समाज के जिलाध्यक्ष ने बताया कि 25 नवंबर मतदान दिवस तक नायक समाज के प्रत्येक घरों में जाकर चुनाव बहिष्कार सफल बनाने का आग्रह किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में ओम प्रकाश नायक, जगदीश नायक, विनायक, कानाराम नायक, समर सिंह नायक, सुरेंद्र, महेश नायक, भंवर सिंह नायक, केदारमल नायक, शिवदंत नायक, हर्षवर्धन नायक, मदनलाल नायक सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।