जनहित में सर्वसमाज हेतु ‘स्वर्ग रथ वाहन ” की सेवा प्रारंभ

ram

बीकानेर। परदेशियों की बगीची मुक्तिधाम समिति द्वारा समाज को विशेष सूचना से अवगत करवाया जाता है कि जिस तरह सर्व मन गंगा शीतल जल प्याऊ का निर्माण भामाशाहों द्वारा सर्वसमाज के प्रति समर्पण भाव से किया, उसी भांति भामाशाह द्वारा परदेशियों की बगीची मुक्तिधाम समिति को “स्वर्ग रथ वाहन ” का समाज को समर्पण भाव से दिया गया है, जिसका संचालन व्यवस्था समिति द्वारा की जा रही हैं ।समिति प्रबंधक राजीव शर्मा ने जनहित के कार्यों के लिए भामाशाहो का हार्दिक आभार प्रकट किया एवं उनके कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

साथ ही उन्होंने बताया कि भामाशाह द्वारा जनहित में “स्वर्ग रथ वाहन ” की व्यवस्था शुरू की गई है, सर्वसमाज में किसी को भी इस वाहन की आवश्यकता होने पर परदेशियों की बगीची मुक्तिधाम समिति प्रबंधन से सम्पर्क किया जा सकता है।समिति के दिनेश वत्स, दीपक गौड़, प्रदीप भारद्वाज, संजय शर्मा, प्रमोद शर्मा, अश्विनी शर्मा, योगेश भार्गव, लक्ष्मण पंचारिया, मनोज कल्ला, कमल भारद्वाज की उपस्थिति में “स्वर्ग रथ वाहन सुविधा सर्वसमाज को उपलब्ध करवाने संबंधित कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *