चुनाव के नामांकन के पहले दिन चार फार्म खरीदे गए, एक भी नहीं हुआ नामांकन

ram
खेतड़ी/लोकमत। खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन चार फार्म खरीदे गए, लेकिन तीन बजे तक एक भी फार्म जमा नहीं हो पाया है। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम जय सिंह चौधरी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उपखंड कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया तय तिथि के अनुसार शुरू कर दी गई है। इसके लिए कार्यालय में अलग से डेस्क लगाकर कर्मचारी को तैनात किए गए है। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन चार फार्म खरीदे गए हैं। इनमें से दो फॉर्म वर्तमान खेतड़ी पंचायत समिति प्रधान मनीष गुर्जर ने लिए हैं, जबकि दो फार्म खेतड़ी के वार्ड 25 निवासी सत्यनारायण कुमावत ने लिए हैं ।
नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कोई भी फॉर्म जमा नहीं हो पाया है। खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस की टिकट वितरण नहीं होने के कारण अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। नामांकन प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो इसके लिए चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है। उपखंड कार्यालय से 100 मीटर दूरी पर पुलिस के बैरिकेट्स लगाए गए हैं। वहीं उपखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने सीआईएसफ व पुलिस के जवानों को तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था बनाई जा रही है। इसके अलावा उपखंड कार्यालय में एसडीएम ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की गई और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *