जनता परिवर्तन का बना चुकी है अपना मन-रमेश बिधुड़ी

ram


टोंक । राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचारों की संख्या कांग्रेस राज में दिनों-दिन बढ़ी है। अपराध की दृष्टि से राजस्थान नम्बर एक श्रेणी में आ गया है। राजस्थान का हर एक वर्ग इससे शर्मसार हुआ है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता को जिला चुनाव प्रभारी रमेश बिधूड़ी सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा राज्य की जनता को खूब लूटा गया है। अशोक गहलोत पांच वर्ष तक अपनी सरकार बचाने में लगे रहे, जनता की लैस मात्र भी परवा नहीं की, इसीलिए अब जनता भी बदलाव चाहती है। उन्होने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ वादा खिलाफी की है। युवाओं के सपनों को रौंदने का काम किया है, इसलिए जनता अब परिवर्तन का मन बना चुकी है। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रवादी शक्तियों को एक करने में लगा हुआ है। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। इस मौके पर भाजपा के देवली-उनियारा प्रत्याशी विजय बैंसला ने कहा कि पिछले पांच सालों में युवाओं की जो हालत हुई है, वह बहुत ही दर्दनाक है, अब इस चुनाव में युवा सहित आम मतदाता बदलाव चाहता है, जनता दो तिहाई बहुमत से अपनी सरकार चुनने जा रही है। पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस मुक्त सरकार बनने जा रही है। मीडिया द्वारा देवली-उनियारा प्रत्याशी विजय बैंसला से पूछा गया कि आपका एक वीडिय़ो जिले में वायरल हो रहा है, जिसमें आप द्वारा कहा जा रहा है कि गुर्जर प्रत्याशी चाहे किसी भी पार्टी का हो, गुर्जर समाज उसे अपना वोट दें। इस पर उन्होने कहा कि मेरे वक्तव्य को कांटछांट कर वायरल किया जा रहा है, इस प्रकार के वीडिय़ो और भी आ सकते है। प्रेस वार्ता के पश्चात भाजपा प्रत्याशी विजय बैँंसला ने टिकट नहीें मिलने से नाराज चल रहे उनियारा-देवली के पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर का मुंह मीठा कराकर उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास किया गया। इस मौके पर देवली-उनियारा विधानसभा चुनाव प्रभारी रणवीर पठानिया, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, मीडिया प्रभारी कमलेश यादव एवं रामनिवास गुर्जर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *