बयाना।कस्बे के मीराना रोड स्थित साइंस एकेडमी सभागार में खादी के बरिष्ठ कार्यकर्ता पारस देव शर्मा व् सुनील सक्सेना के मार्गदर्शन में तथा संस्था चेयरमैन केशवदेव शर्मा,शिक्षाविद डॉ0 कुमार शास्त्री,प्रिंसिपल मनोज शर्मा के सानिध्य में खादी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।संस्था निदेशक पंकज पाठक ने खादी के प्रासंगिक महत्व को बताते हुए कहा कि खादी आत्म सम्मान और आत्म निर्भरता का प्रतीक है।उन्होंने सभागार में उपस्थित एकेडमी के अध्ययन रत छात्र छात्राओं व् समस्त जनो को खादी के सम्बर्धन और विकास के लिए खादी महोत्सव ई प्रतिज्ञा कर बाई। खादी कार्यकर्ता गणों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।खादी कार्यकर्ता रूमा देवी ने चरखा कातकर प्रस्तुति दी।इस मौके गांधी सेवा सदन के बरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश जी,आनन्दी लाल,महेंद्र सिंह,हरिओम तिवारी,कुन्दनलाल,रामलाल सहित विद्यालय के शिक्षक गण मौजूद रहे।
खादी आत्म सम्मान और आत्म निर्भरता का प्रतीक-पंकज पाठक
ram