खंडार उपखण्ड मुख्यालय पर राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों की बैठक हुई संपन्न।

ram


छाण. उपखण्ड मुख्यालय खंडार पर 27.10.2023 को दोपहर 11.00 बजे रिटर्निंग अधिकारी खंडार बंशीधर योगी एवं थाना अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा उपखंड अधिकारी कार्यालय में राजनेतिक पार्टियों के ब्लाक प्रतिनिधि की बैठक ली गयी। बैठक के दौरान रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के सम्बन्ध में विधानसभा क्षेत्र खंडार के क्रिटिकल व् वनेरवल मतदान केन्द्रो पर वेव कास्टिंग, महिला मतदान केंद्र, युवा मतदान केंद्र एवं PWD मतदान केंद्र की जानकारी दी गयी। साथ ही उन्होंने दिव्यांगजन व् 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओ के लिए होम वोटिंग की सुविधा के बारे में जानकारी दी।
बैठक में रिटर्निंग अधिकारी ने राजनेतिक दलों के प्रतिनिधियो को EVM सम्बंधित भ्रांतियों के सवालो का जवाव देते हुए उनकी शंकाओ का समाधान किया। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया की विधानसभा चुनाव 2023 को निष्पक्ष निर्भीक एवं भय मुक्त संपन्न करने के लिए पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है।

नामांकन दाखिल करने की क्या रहेगी प्रोसेस

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया की दिनाक 30 अक्टूबर से नामांकन सम्बंधित कार्य प्रारंभ हो जायेगा। नाम निर्देशन के कोई भी अभ्यर्थी 06 नवंबर तक, रविवार को छोड़कर, शेष दिवसों में प्रातः 11.00 बजे से शाम 3.00 बजे तक SDM कार्यलय में अपना नामंकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है ।वही 07 नवंबर को नामांकनों की संविक्षा और 09 नवंबर तक कोई भी अभ्यर्थी अपना नामांकन वापिस ले सकता है ।
नामांकन फार्म के लिए प्रतिभूति राशी SC/ ST वर्ग के लिए 5000 रूपए होगी। निर्वाचन विभाग की और से ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गयी है। लेकिन ऑनलाइन करने के बाद अभ्यर्थी को ऑफलाइन दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे ।
नामांकन दाखिल करने वाले को सम्बंधित प्रविष्टियां सही भरने के बारे में अवगत कराया। साथ ही राजनेतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव से सम्बंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *