जैसलमेर। जम्मू एण्ड कश्मीर से भाजपा के राज्य सभा सांसद ग़ुलाम अली खटाना का जैसलमेर के एयरपोर्ट पर भाजपा पदाधिकारियों ने माल्यार्पण व भाजपा का दुपट्टा पहना कर भव्य स्वागत किया गया। खटाना को भाजपा केंद्रीय संगठन ने पोकरण विधानसभा क्षेत्र के लिये विशेष प्रवासी नियुक्त किया है जो पूरे चुनाव तक फील्ड में रह कर निगरानी रखते हुवे मार्गदर्शन करेंगे। स्वागत के लिये ज़िलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सारदा, ज़िला मंत्री कंवराज सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी बाबू लाल शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष अरुण पुरोहित, सयोजक संतोष पालीवाल, पूर्व ओबीसी मंत्री प्रेम ओड स्वागत के लिये पहुँचे । एयरपोर्ट से सीधे पोकरण के लिये रवाना हुवे।
ग़ुलाम अली खटाना का जैसलमेर एयर पोर्ट पर भाजपा संगठन ने किया भव्य स्वागत।
ram